Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - शिक्षक

।। शिक्षक ।।



शिक्षक कौन होता है,

वो, जो स्वयं के अनुभवों को,

नए तरीके में ढाल, नई पीढ़ी को

जीवन का सबक सिखाता है,


नई सोच, नए विचारों से,

जो विद्यार्थियों की पहचान कराता है,

देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा,

बच्चों में बखूबी जगाता है,


समाज के हर क्षेत्र में,
वह अपनी जिम्मेदारी बेशक निभाता है,

डॉक्टर, इंजीनियर्स, सैनिक बनाने को,

वर्णमाला से लेकर उच्च शिक्षा तक,

एक शिक्षक ही सब कुछ बतलाता है,


देश की पहचान, देश के नौनिहालों को,

ज्ञान विज्ञान की दिशा दिखलाता है,

खुद को थोड़ा पीछे रखकर,

उनको सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाता है,


एक सच्चा शिक्षक वो होता है, जो

अज्ञान के अंधेरे में, शिक्षा के उजाले से,

इस देश का भविष्य चमकाता है।।


प्रियंका वर्मा
4/9/23

   9
3 Comments

बेहतरीन और उत्कृष्ट अभिव्यक्ति विचारों की

Reply

Varsha_Upadhyay

04-Sep-2023 08:05 PM

V nice 👍🏼

Reply

Reena yadav

04-Sep-2023 07:37 PM

👍👍

Reply